रांची, अप्रैल 27 -- खलारी संवाददाता। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में पिपरवार क्षेत्र के बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों ने अपनी व्यथा रखी। उन्होंने कहा कि यह केवल कुछ मजदूरों की समस्या नहीं है, बल्कि एक पूरे वर्ग की उपेक्षा और शोषण का दस्तावेज है। इन मजदूरों की पीड़ा सुनकर यह साफ हो गया कि बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों का जीवन निरंतर संघर्ष से भरा हुआ है। असंगठित मजदूरों ने कहा कि अपनी समस्या को लेकर राजनीतिक पार्टी से लेकर ट्रेड यूनियन तक कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। असंगठित मजदूरों ने बताया कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से पैदल और साइकिल से आकर बचरा साइडिंग में ड्यूटी करने वाले मजदूरों को उचित मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है। बचरा साइडिंग में काम करने वाले असंगठित मजदूर ...