रांची, फरवरी 25 -- रांची, संवाददाता। एचईसी के आवासीय परिसर में वर्ष 1974 से सेक्टर-1 मार्केट संचालित है। यहां 450 से अधिक दुकानें हैं। यहां के दुकानदार बढ़े हुए किराए को लेकर इन दिनों परेशान हैं। परेशानी की वजह सिर्फ बढ़ा किराया ही नहीं, अन्य भी हैं। यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां न तो नगर निगम की ओर से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था है। बाजार के अंदर सड़कों की स्थिति भी खराब है। कुछ सड़कों की मरम्मत हुई, पर ड्रेनेज और नाली का निर्माण ही नहीं किया गया। एचईसी आवासीय परिसर में सेक्टर-1 मार्केट का संचालन होता है। विगत 50 वर्षों से दुकानदार कारोबार करते आ रहे हैं। बताया गया कि 150 से अधिक दुकान लीज पर संचालित हो रही हैं। हालांकि, समय के साथ इनकी संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में लगभग 300 अवैध दुकानें सड़क...