रांची, जनवरी 5 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से वार्ड संख्या 32 में बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने वार्ड क्षेत्र में जनसुविधाओं पर अपनी बातें रखीं। लोगों का कहना है कि इलाके में घर-घर कचरे का उठाव नहीं हो रहा, जिसकी शिकायत निगम से की गई है। निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन महीने में एक-दो बार ही आते हैं। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। निगम की विद्युत शाखा में इसकी शिकायत की गई। बोला गया कि जल्द मरम्मत की जाएगी, लेकिन अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इलाज की सुविधा का नहीं होना एक बड़ी समस्या है। वार्ड में बड़ी संख्या में निम्न आय वर्ग की आबादी रहती है। अगर मुहल्ले में अटल क्लीनिक खुल जाए तो लोगों को बड़ा लाभ होगा। अभी इलाज और जांच के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ता है। साधारण खांसी और बुखार के इलाज में काफी ...