रांची, जुलाई 6 -- रांची, संवाददाता। मेन रोड ओवरब्रिज के समीप स्थित आनंदपुर क्षेत्र की लगभग 15 हजार की आबादी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में शनिवार को यहां के लोग शामिल हुए। कहा, मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण में सहयोग करने के बावजूद उन्हें आज तक न अप्रोच रोड मिली, न ही गड्ढों की मरम्मत ही हो सकी। मुख्य सड़क तीन सालों से बंद है, वैकल्पिक मार्ग जर्जर है। ओवरब्रिज के नीचे 500 से अधिक दुकानों पर रिसाव से खतरा मंडरा रहा है। पाइपलाइन से खुदी और टूटी सड़कें मरम्मत के अभाव में आए दिन दुर्घटना को आमंत्रण दे रही हैं। मेन रोड के पास ओवरब्रिज के समीप बसे आनंदपुर क्षेत्र में 15 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। यहां के लोग पिछले तीन वर्षों से लगातार नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों से बुनियादी सुविधाओं ...