रांची, अप्रैल 7 -- रांची, संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जवाबी टैरिफ की घोषणा से झारखंड से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर इसका असर पड़ सकता है। खासकर लाह, ऑटोमोटिव पार्ट्स, लौह-इस्पात से जुड़े उत्पादों के निर्यात पर इसका अधिक असर पड़ेगा। लेकिन, अमेरिका द्वारा दूसरे देशों के मुकाबले भारत में टैरिफ कम लगाया गया है। इससे स्थानीय निर्यातकों के लिए संभावनों के नए द्वार भी खुलेंगे। बाजार में नए अवसर पैदा होंगे। यह बातें झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों ने चैंबर भवन में हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में कही। झारखंड से लाह, स्टील-आयरन से बने उत्पाद, टेक्सटाइल, ऑटोमोटिव पार्ट्स, फेरो अलॉय, बॉल या रोलर बियरिंग, स्टैंडर्ड वायर रोप्स, बॉल स्क्रू, माइका और माइका से जुड़े उत्पाद, ट्यूब और पाइप फिटिंग, रिफेक्ट्री ब्रिक्स, ब्लॉक्स, टाइल्स, जै...