मैनपुरी, अगस्त 20 -- नवीगंज कस्बा इन दिनों दहशत और अफवाहों के साए में जी रहा है। सोमवार देर रात अचानक आसमान में रोशनी झिलमिलाते ड्रोन उड़ते दिखाई दिए तो कस्बावासी चौंक उठे। चोरों की रेकी का शक होते ही लोग गलियों और खेतों में टॉर्च-डंडे लेकर निकल पड़े और पूरी रात पहरा देते रहे। बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल रहा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, मगर न तो कोई चोर मिला और न ही ड्रोन उड़ाने वालों का सुराग लग सका। इससे पहले पड़ोसी गांव नगला सुदामा और छबीलेपुर में भी इसी तरह की घटनाओं की चर्चा हो चुकी है। लगातार उड़ते ड्रोन और चोरों की अफवाहों ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में लोगों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की। कस्बा नवीगंज में सोमवार देर रात ...