मैनपुरी, अगस्त 12 -- बदलते परिवेश में किसी भी युवा के लिए जीवन में स्थायित्व हासिल करना बड़ा संघर्ष बन चुका है। युवाओं के सामने सबसे पहले पढ़ाई पूरी करने का बड़ा संघर्ष है। इसके बाद नौकरी के जरिए जीवन को स्थायित्व देने का उससे भी बड़ा संघर्ष है। आज 12 अगस्त को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाएगी। इस युवा दिवस को मनाने का उद्देश्य बदलते परिवेश में जीवन के ट्रेक पर साथ दौड़ने से ही पूरा होगा। एआई के जमाने में जब तकनीक हावी है ऐसे में सुनिश्चित रोजगार के लिए पढ़ाई भी तकनीक आधारित पढ़नी होगी। गलत कार्यों में एआई का इस्तेमाल युवाओं के सामने बड़ी चुनौती बन रहा है। शिक्षक वर्ग हो या व्यापारी वर्ग, कामकाजी युवा हों या फिर रोजगार की तलाश में बेरोजगारों की फौज, जीवन बड़ी चुनौती बन गया है। हिन्दुस्तान के बोले संवाद के दौरान युवाओं ने कहा कि समय के सा...