मैनपुरी, मई 19 -- ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता से पूरे देश के साथ मैनपुरी के लोग भी गदगद है। लोगों ने सेना के शौर्य और साहस की जमकर सराहना की है। लोग अब यह भी चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान की सीमा हो या भारत चीन की। या फिर भारत बांग्लादेश की सीमा। सीमा पार की ओर से भारत की तरफ से जो भी बुरी नजर से देख उसकी आंखों में इतना खौफ भर दिया जाए कि सीमा पार से आतंकवाद जैसी घटनाएं अंजाम देने से पहले आतंकवादी हजार बार यह जरूर सोचें कि भारत ने जवाब दिया तो उसका परिणाम क्या होगा। भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा निकाली तो शहर भवन में लोगों ने उसका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में अपनी राय रखी और कहा कि यह देश साहस की गाथा की लाखों कहानियों से जुड़ा है। पहलगाम पर हुए हमले की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर ...