मैनपुरी, मई 26 -- मैनपुरी शहर में स्टेशन रोड पर हरियाली पर इन दिनों आरी चलाई जा रही है। स्टेशन रोड को चौड़ा करने और उसे फोरलेन में तब्दील किए जाने के लिए सरकार ने बजट जारी किया है। इस बजट से भांवत चौराहे से क्रिश्चियन तिराहे तक का मार्ग फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस मार्ग को शासन से मंजूरी दिलाई है और उन्होंने ही एक माह पहले निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास भी कर दिया है। इस मार्ग पर 45 हरे पेड़ रोड के चौड़ीकरण की जद में आए तो उन्हें काटने का काम शुरू कर दिया गया है। बस यही हरियाली के रक्षको और पर्यावरण की चिंता करने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हिन्दुस्तान के बोले संवाद में लोगों ने साफ कहा कि हरे पेड़ काटने की बजाय अगर कहीं शिफ्ट कर दिए जाते तो हरियाली की रक्षा हो जाती और विकास से जुड़ा काम भी ह...