मैनपुरी, जुलाई 26 -- मैनपुरी। हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं को सजने और संवरने का भरपूर मौका मिलता है। सुहाग की लंबी उम्र की कामना करने के लिए महिलाएं भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को खुश करने के लिए धार्मिक जतन तो करती ही हैं साथ ही परिवार की उन्नति के लिए प्रार्थना करती हैं। हरियाली तीज के मौके पर झूला और मल्हार के साथ गीत संगीत का जो डोर शहरी महिलाओं में चलन में आ रहा है, उसके एक नहीं बल्कि कई फायदे निकल कर सामने आ रहे हैं। इसके जरिए एक तो सोसाइटी, गली, मोहल्लों की महिलाओं को एक साथ बैठने का मौका मिलता है साथ वही समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी मिल जाता है। वरिष्ठ समाज सेविका आराधना गुप्ता बताती हैं कि हरियाली तीज का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह त्यौहार, परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ हर्ष, उल्लास और परि...