मैनपुरी, नवम्बर 17 -- सुल्तानगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसरतपुर आज ऐसी समस्याओं से जूझ रही है, जिन्हें सुनकर किसी भी संवेदनशील व्यक्ति का दिल पसीज उठे। यहां के ग्रामीण वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं, जबकि योजनाओं की फाइलों में विकास पूरा दिखाया जाता है। सड़क, पानी, स्वास्थ्य, सफाई, रोशनी-हर मोर्चे पर हालात बदहाल हैं और लोग तड़पकर अपनी बातें प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव, टूटी सड़कें, श्मशान का अभाव, बरातघर न होना, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और जल जीवन मिशन की बीमार व्यवस्थाओं ने गांव की स्थिति और भी गंभीर बना दी है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से उम्मीद जताई है कि उनकी पीड़ा को समझते हुए जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि जसरतपुर भी सम्म...