मैनपुरी, जुलाई 3 -- ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत हन्नूखेड़ा की दस हजार की आबादी ने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नई उम्मीदें जगाईं। करीब 3500 मतदाताओं ने विकास की आस में मतदान किया था, लेकिन वर्षों बाद भी हालात जस के तस हैं। सरकार की अनदेखी और जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के चलते गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। चाहे सड़कों का मसला हो, पानी की व्यवस्था, सफाई या मूलभूत सुविधाएं... हर तरफ निराशा पसरी हुई है। हालत यह है कि बरसात में कच्चे रास्ते दलदल बन जाते हैं, बिजली पोलों से रोशनी गायब है, और साफ पानी का इंतजाम अभी भी अधूरा है। ग्रामवासियों का कहना है कि समस्याओं को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समाधान की जगह केवल आश्वासन ही मिले हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि जल निगम ने पानी की ल...