मैनपुरी, सितम्बर 8 -- ब्लॉक जागीर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरारी में विकास कार्य न होने से लोग परेशान हैं। गांव का मुख्य मार्ग, गलियां गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की तरफ से कई बार विकास कार्य कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव दिए गए, लेकिन हर बार प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं ने विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों को कोई तवज्जो नहीं दी। ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्होंने जिन विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए हैं उन विकास कार्यों पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान ग्रामीणों ने विकास कार्य न कराए जाने का दर्द बयां किया है। ग्रामीणों ने कहा कि नेता अपने चहेते क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का ...