मैनपुरी, मई 4 -- बात दौड़ लगाने की हो या फिर भाला फेंकने की। ग्रामीण क्षेत्र से इन खेलों में महारथ हासिल करने वाली प्रतिमाएं सामने तो आती है, लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता। यही वजह है कि पहले जिला फिर मंडल और फिर प्रदेश स्तर पर चमकने वाली इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता। यदि इन प्रतिभाओं को संसाधन मिले, मंच मिले तो इन प्रतिभाओं के जरिए देश खेलों के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा सकता है। मैनपुरी के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल जैसे खेल में यहां की प्रतिभाएं मौका मिलने पर मैनपुरी का नाम रोशन करती रही है। कुसमरा के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान खेल प्रतिभाओं ने अपनी बात रखी और सरकार से मांग की...