मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- मैनपुरी। सुलखनपुर ग्राम पंचायत की आबादी लगभग तीन हजार है, जहां विकास कार्यों की शुरुआत तो उत्साह के साथ हुई, लेकिन बजट और विभागीय लापरवाही के कारण कई योजनाएं अधूरी छोड़ दी गईं। गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण दो साल से अधिक समय से ठप पड़ा है। टंकी अधूरी रहने से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। वहीं, बिछाई गई वाटर लाइन जगह-जगह लीकेज हो रही है, जिससे खेतों में पानी भर रहा है और किसानों की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। टूट चुकी सड़कों पर जल भराव से ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित है। टंकी निर्माण कार्य की त्वरित समीक्षा कराई जाए और वाटर लाइन की तकनीकी मरम्मत तत्काल कराई जाए। गांव में श्मशान घाट का अभाव अंतिम संस्कार के समय लोगों को गंभीर परेशानी देता है। प्रस्ताव भेजा जा चुका है पर निर्माण रु...