मैनपुरी, जनवरी 14 -- ग्राम पंचायत सुजरई देहात में 4500 की आबादी रहती है। जो आज भी बुनियादी सुविधाओं को संघर्ष कर रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं कागजों पर तो पहुंच गईं, लेकिन धरातल पर कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी, अधूरी पाइपलाइन, टूटी सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र और श्मशान घाट जैसी आवश्यक सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि विकास कार्य शुरू तो होते हैं, लेकिन समय पर पूरे न होने से परेशानी और बढ़ जाती है। यदि शासन-प्रशासन समयबद्ध बजट स्वीकृति, नियमित निगरानी और जिम्मेदार विभागों की जवाबदेही तय करे, तो सुजरई देहात को इन समस्याओं से निजात मिल सकती है। सुजरई देहात की सबसे गंभीर समस्या जल जीवन मिशन से जुड़ी है। गांव मे...