मैनपुरी, अगस्त 10 -- मैनपुरी। जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुगांव में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं, लेकिन कई परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं। ग्राम प्रधान प्रेमलता का कहना है कि बजट मिलते ही सभी रुके हुए कार्य पूरे कराए जाएंगे, जिससे हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचें। जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य तीन वर्षों से अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को घर-घर नल से पानी नहीं मिल पा रहा। रामौतार और अनुज बताते हैं कि वाटर लाइन डालने के बाद सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। राजवीर सिंह गौर का कहना है कि 16 सीसी सड़कों का निर्माण हो चुका है, लेकिन शेष कार्य बजट अभाव में अटके हैं। गंदगी की समस्या भी गंभीर है। 7 हजार की आबादी पर एक सफाई कर्मचारी तैनात है, जो नियमित नहीं आता। खेल सुविधाओं का भी अभाव है। मिनी स्टे...