मैनपुरी, जुलाई 16 -- मैनपुरी। ब्लॉक जागीर की ग्राम पंचायत सलेमपुर पढ़ीना की कुल आबादी करीब चार हजार है। यहां दो हजार मतदाता हैं। ग्राम पंचायत में विकास की उम्मीदें ग्राम प्रधान के कार्यकाल के दौरान जगी हैं और कुछ योजनाएं धरातल पर भी उतरी हैं, लेकिन अब भी कई बुनियादी समस्याएं ऐसी हैं जो ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही हैं। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, सड़क, जल आपूर्ति जैसी कई समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है। योजनाओं की घोषणाएं तो हुईं, लेकिन या तो उनका बजट नहीं आया या फिर वे आधे-अधूरे हाल में ही रुकी हुई हैं। पंचायत स्तर पर प्रयास होते दिखे, लेकिन जब तक जिला या राज्य स्तर से सहयोग न मिले, समाधान अधूरा ही रह जाता है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ग्राम पंचायत की ...