मैनपुरी, नवम्बर 16 -- सुल्तानगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत छाछा आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सांस ले रही है। ग्रामीणों का दर्द इतना गहरा है कि हर समस्या उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का बोझ बन चुकी है। पानी, सफाई, रोशनी, स्वास्थ्य, सड़कें-सब कुछ अधूरा है। जल जीवन मिशन की अधूरी सप्लाई ने पूरे गांव को प्यासा छोड़ दिया है। बरात घर, श्मशान घाट, खेल मैदान, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं सपना बनी हुई हैं। हैंडपंप खराब हैं, सड़कों के गड्ढे जख्म बन चुके हैं, और सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि हजारों लीटर पानी रोज बहकर बर्बाद हो रहा है, पर मरम्मत के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलते हैं। उन्हें इंतजार हैं कि कोई जिम्मेदार उनकी पुकार सुने। सरकार और प्रशासन से उम्मीदें हैं, पर गांव की हालत देखकर लगता है कि इन उम्...