मैनपुरी, जनवरी 26 -- ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत भरतपुर आज के समय में भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। करीब 1700 की आबादी वाला यह गांव आज भी विकास की योजनाओं की बाट जोह रहा है। सड़कों, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी सुविधाओं पर काम तो हुआ, लेकिन बजट के अभाव में कई जरूरी योजनाएं अधूरी रह गईं। कहीं हाईटेंशन लाइन हादसे को दावत दे रही है तो कहीं पर जल निकासी के इंतजाम न होने के कारण रास्तों पर दलदल बन चुकी हैं। स्वास्थ्य, स्वच्छता और युवाओं की सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों में गहरी चिंता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि शासन को समय पर प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन निरीक्षण व स्वीकृति में हुई देरी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी। समय रहते ध्यान दिया जाए, तो यह पंचायत भी विकास की मुख...