मैनपुरी, मार्च 20 -- मैनपुरी। आरक्षण की व्यवस्था इसलिए की गई ताकि हर वर्ग के लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकार मिले और वे तरक्की की मुख्य धारा में अन्य वर्गों के साथ समानता के आधार पर आगे बढ़ सकें। ऐसा नहीं है कि आरक्षण का लाभ आरक्षित श्रेणी से जुड़े लोगों को नहीं मिल रहा लेकिन समय-समय पर किए जा रहे सुधारों और किए जा रहे आदेशों के बीच तारतम्य के अभाव के चलते कुछ वर्ग ऐसे हैं जिन्हें अपने हक की आवाज के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान पाल समाज ने कहा कि उन्हें एससी जाति के प्रमाण-पत्र दिए जाने का आदेश जारी है लेकिन मैनपुरी जनपद में अनुपालन नहीं किया जा रहा है । मैनपुरी के पाल समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण चाहिए। ये मांग कई वर्षों से चल रही है। इस वर्ग का कहना है कि इस समाज के लोगों को ...