मैनपुरी, जनवरी 21 -- विकास की योजनाएं कागज़ों पर खूब बनीं, लेकिन जमीनी हकीकत ने ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत शरीफपुर के लोगों को आज भी इंतज़ार में खड़ा कर रखा है। करीब 6000 की आबादी वाले इस गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी ग्रामीणों की रोज़मर्रा की पीड़ा बन चुकी है। कहीं इलाज के लिए दूर जाना मजबूरी है, तो कहीं जलभराव और गंदगी से बीमारी का डर। उम्मीद थी कि सरकारी योजनाओं और बजट के सहारे ये समस्याएं दूर होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बजट के अभाव और विभागीय लापरवाही ने विकास कार्यों को अधर में लटका दिया। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि हम आज भी आशा लगाए बैठे हैं कि सरकार व प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्याएं समझेंगे और ठोस कदम उठाएंगे। सरकारी पहल ही शरीफपुर को इन समस्याओं से निजात दिला सकती है। शरीफपुर ग्राम पंचायत की सबसे ...