मैनपुरी, अगस्त 14 -- मैनपुरी के जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत वीरपुर कला, 10,000 की आबादी और 4,000 मतदाताओं वाला बड़ा गांव है, जहां विकास के कुछ कदम जरूर उठे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का इंतजार अब भी जारी है। स्वास्थ्य केंद्र, श्मशान घाट, बरात घर और खेल मैदान जैसी ज़रूरी व्यवस्थाएं अधूरी हैं। जलभराव, टूटी सड़कें, खराब हैंडपंप और आवारा पशुओं की समस्या लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाई बढ़ा रही है। पाइपलाइन बिछाने के बाद अधूरी मरम्मत और अंधेरे में डूबी गलियां हालात और बिगाड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बजट की कमी कई कार्यों में रोड़ा बनी हुई है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों की उम्मीद है कि सरकार समयबद्ध योजना और पर्याप्त संसाधन देकर इन समस्याओं से निजात दिलाएगी, ताकि वीरपुर कला वास्तव में एक आदर्श और सुविधाओं से भरप...