मैनपुरी, नवम्बर 8 -- मैनपुरी। विनोदपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। वर्षों से श्मशान घाट के निर्माण का प्रस्ताव लंबित है। बरसात और ठंड के मौसम में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को दूसरी जगहों का रुख करना पड़ता है, जो बेहद दयनीय स्थिति है। इस दिशा में सरकार को प्राथमिकता के साथ भूमि चयन, स्वीकृति और बजट जारी कर निर्माण कार्य को पूर्ण कराना चाहिए, ताकि मानव गरिमा बनी रहे। बारात घर जर्जर अवस्था में खड़ा है। न तो उसमें कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं और न ही वह सुरक्षित है। वर्षों पुरानी इमारत को तोड़कर नए बरात घर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, ताकि गरीब और सामान्य परिवार अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां सम्मानपूर्वक निभा सकें। पंचायत में खेल मैदान और लाइब्रेरी का अभाव युवाओं की प्रगति में बाधा बन रहा है। खेल और शिक्षा दोनो...