मैनपुरी, नवम्बर 24 -- सुल्तानगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर में विकास कार्य कब होंगे? यह सवाल यहां की जनता की जुबान पर है। यहां के लोग पिछले पांच वर्षों से ग्राम प्रधान के वादों के पूरे होने का इंतजार करते रहे, लेकिन विकास कार्यों से जुड़े वादे पूरे नहीं हो पाए। यही वजह है कि ग्राम पंचायत में पीने के पानी की बड़ी समस्या है। बदहाल खरंजे और जगह-जगह फैली गंदगी यह बताने के लिए काफी है कि यहां विकास के नाम पर ग्रामीणों के साथ धोखा दिया गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं को भी गांव के विकास के लिए ज्ञापन दिए गए, लेकिन किसी ने भी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास नहीं किया। आपके अखबार हिन्दुस्तान के 'बोले मैनपुरी' अभियान के तहत हुए संवाद में ग्रामीणों ने इस गांव को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। सा...