मैनपुरी, सितम्बर 18 -- मैनपुरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत चांदपुर हवेलिया की तस्वीर विकास के वादों से उलट दिखाई देती है। करीब तीन हजार की आबादी वाला यह गांव टूटी सड़कों, अधूरी टंकी, सफाई की बदहाली और पेयजल संकट जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्राम वासियों ने बताया कि दो साल पहले जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण शुरू हुआ था, मगर अब तक अधूरा पड़ा है। सफाई व्यवस्था इतनी कमजोर है कि संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। सड़कें खुदी पड़ी हैं और प्रकाश व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। युवाओं के पास न खेल मैदान है, न ओपन जिम। किसानों की फसलें आवारा जानवरों से नष्ट हो रही हैं। ग्रामीण चाहते हैं कि सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर राहत प्रदान करे। नचांदपुर हवेलिया ग्राम पंचायत विकास योजनाओं की अधूरी तस्वीर का प्रतीक बन गई है। यहां की सब...