मैनपुरी, जनवरी 12 -- कुरावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोनई, जहां लगभग 9000 की आबादी निवास करती है। आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। गांव में विकास कार्यों की शुरुआत तो हुई लेकिन बजट की कमी और लापरवाही के चलते अधिकांश योजनाएं अधूरी रह गईं। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कें, गंदगी से भरे तालाब, खराब प्रकाश व्यवस्था, पेयजल संकट और अधूरी सामाजिक सुविधाएं ग्रामीणों की पीड़ा लगातार बढ़ा रही हैं। हालात यह हैं कि अस्पताल के पास स्थित तालाब बीमारी का कारण बन रहा है। यहां अस्पताल में लोग दवा लेने आते हैं लेकिन अस्वच्छ वातावरण के कारण उल्टे बीमार हो रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी के तहत आयोजित संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि यदि सरकार और प्रशासन समयबद्ध योजना, नियमित निगरानी और अधिकारियों की जवाबदेही तय करे, तो इन सम...