मैनपुरी, जून 18 -- ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत नगला मितकर कोठी की करीब 3000 आबादी है और 1600 मतदाता। आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों ने जब पंचायती चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुना था, तब उम्मीद थी कि गांव का विकास तेजी से होगा, लेकिन बजट और योजनाओं की अनदेखी ने गांव की दशा नहीं बदली। ग्राम पंचायत आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। सरकार को चाहिए कि पंचायत के प्रस्तावों और शिकायतों को गंभीरता से लेकर योजनाबद्ध तरीके से सुधारात्मक कार्य करे, ताकि विकास के सपने अधूरे न रहें और गांव स्वावलंबी और सशक्त बन सके। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों गांव की समस्याएं बताई और सरकार से मदद की आस लगाई। ग्राम पंचायत मितकर कोठी बिजली व्यवस्था बदहाल है। गांव में पहले स्ट्रीट लाइटें लगी थी जो बिजली विभाग द्वारा क...