मैनपुरी, जुलाई 11 -- मैनपुरी। बघिरुआ ग्राम पंचायत में कच्चे मार्गों का मुद्दा सबसे प्रमुख है। यह मार्ग गांव के विभिन्न हिस्सों को जोड़ते हैं, लेकिन वर्षों से इनकी मरम्मत नहीं हुई है। इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार को चाहिए कि वह बजट आवंटित करके इन मार्गों की शीघ्र मरम्मत कराए, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। जल जीवन मिशन के तहत शुरू हुआ पानी टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे स्वच्छ पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन के तहत टंकी के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए और पानी की आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, जहां लीकेज हो रही है, वहां टीम भेजकर शीघ्र मरम्मत ...