मैनपुरी, मई 3 -- मैनपुरी। शहर की पुरानी मैनपुरी का एक बड़ा हिस्सा मोहल्ला बागबान में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। समस्याओं से निपटने के लिए कई बार पालिका प्रशासन को शिकायती पत्र दिए गए। स्थानीय सभासद से भी कहा गया, लेकिन सभासद की शिकायतों को पालिका प्रशासन सुन नहीं रहा। यही वजह है कि यहां के लोग बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभों से7 वंचित हैं। गलियों में लटकते झूलते तार हमेशा हादसों का खतरा बने रहते हैं। बिजली पोल पर लाइटें नहीं है। जिससे गलियां रात होते ही अंधेरे में डूब जाती है। अब सवाल यह है कि इन समस्याओं का समाधान कैसे होगा। यहां के निवासी राममोहन, पवन, सूर्यांश, प्रबल, राजा आदि का कहना है कि गलियों का हाल तो यह है कि जल निकासी के अभाव में नालियों की गंदगी गलियों पर आ जाती है। नियमित सफाई न होन...