मैनपुरी, जून 11 -- ग्राम पंचायत अंजनी पांच हजार से अधिक आबादी वाला गांव है। इस गांव में विकास तो कराया गया मगर सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ पात्रों तक नहीं पहुंच पाया। यही वजह है कि गांव के गरीब पात्र होने के बाद भी निशुल्क राशन व्यवस्था से जुड़ी योजना से वंचित है। अपात्र राशन ले रहे हैं। पात्रों को सरकारी योजनाओं के तहत न तो आवास मिल पाए हैं और न हीं किसान सम्मन निधि, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ मिल सका है। इस गांव के खाते में उपलब्धियां भी है। यहां के युवाओं में पुलिस और सेवा में जाने का जोश नजर आता है। दर्जनों परिवार में पुलिस, सेना में नौकरी करने वाले लोग हैं। लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि यहां का जो गरीब वर्ग है वह विकास कार्यों से पूरी तरह दूर है। बदहाल बिजली की आपूर्ति एक बहुत बड़ी समस्या है। लोगों को निर्धारित रोस्टर के अ...