मैनपुरी, जुलाई 14 -- ब्लॉक जागीर की ग्राम पंचायत राजलपुर की आबादी मात्र दो हजार है, लेकिन यहां की समस्याएं किसी बड़े गांव से कम नहीं हैं। पंचायत की अनदेखी और बजट की कमी के कारण ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। मुख्य सड़कें कीचड़ से भरी हैं, जल निकासी नहीं है, और पेयजल संकट विकराल रूप ले चुका है। अधूरी पड़ी पानी टंकी, बंद हैंडपंप, सफाई की बदहाल व्यवस्था और बिजली की कमी ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना दिया है। स्वास्थ्य सेवाएं नदारद हैं और अंतिम संस्कार के लिए तक श्मशान घाट नहीं है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि कई बार समस्याओं को निजात दिलाने के लिए मांग की गई लेकिन अभी तक समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है। राजलपुर ग्राम पंचायत की आबादी भले ही कम हो, लेकिन यहां ...