मैनपुरी, सितम्बर 7 -- जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजपुर कला में समस्याओं का अंबार लगा है। ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या आवागमन की है। आजादी के बाद से उचित साधन नहीं मिले हैं। रूपनपुर व राजलपुर के बीच में अरिंद नदी है। इस नदी को पार करने के लिए सरकार व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई काम नहीं किया। 30 साल पूर्व ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर एक स्थाई पुल का निर्माण कराया था जो देखरेख के अभाव में अब जर्जर हो गया है। इस पुल से होकर मौत के साए में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय नेता व अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे। यही वजह है कि गांव बदहाली के दौर में लगातार जा रहा है। ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की बड़ी समस्या है। सरकार की ओर से जो नल लगाए गए वह पानी देना छो...