मैनपुरी, जनवरी 21 -- मैनपुरी के ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत रसेमर विकास की राह पर बढ़ तो रही है, लेकिन आज भी कई बुनियादी जरूरतों का अभाव यहां के ग्रामीणों के लिए पीड़ा बनी हुई हैं। 3000 की आबादी वाला यह गांव कभी श्मशान घाट के अभाव में अपनों को अंतिम विदाई देने के लिए भटकता है, तो कभी इस गांव के बाशिंदे खराब सड़क, अधूरी जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझता नजर आता है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव की सूरत बदलने के लिए कुछ प्रयास तो किए गए, इनके लिए प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए, लेकिन बजट की कमी और विभागीय अनदेखी के चलते गांव के कई जरूरी काम अधर में लटके हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों से जब गांव की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न जाने बुनियादी सुविधाओं के लिए उन्हें कब तक यूं ही इंत...