मैनपुरी, अगस्त 24 -- मैनपुरी की जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौजेपुर में विकास की गति दिखाई दे रही है। कई योजनाएं तेज़ी से शुरू हुईं, लेकिन कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं। क्षेत्रवासियों की अपेक्षा है कि बजट आने पर सभी कार्य पूरे किए जाएं। स्वास्थ्य, जल, सड़क, बिजली, पशु चिकित्सा और खेलकूद जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव अभी भी महसूस किया जा रहा है। ग्रामीणों की जीवन गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए इन मुद्दों का समाधान अत्यंत आवश्यक है। पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र, पानी की टंकी, नाली निर्माण, मिनी स्टेडियम, बरात घर, पशु चिकित्सालय और मार्गों की मरम्मत जैसी परियोजनाओं की मांग जोर पकड़ रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में यहां के ग्रामीणों व प्रधान ने कहा कि सरकारी सहायता और बजट आने के बाद इन आवश्यकताओं को पूरा कर विकास को सशक्त बनाया जा सकता है। ...