मैनपुरी, सितम्बर 29 -- कहते हैं जिस मिट्टी में हम रहते हैं, उस मिट्टी की खुशबू की बात ही निराली है। बात जब कारोबार की होती है तो अक्सर लोग यही कहते हैं कि आप जहां रह रहे हैं, वहीं कारोबार करें तो तरक्की का मजा ही कुछ और आएगा। यही बात मैनपुरी की महिला कारोबारियों पर भी लागू हो रही है। सरकार ने मैनपुरी की पहचान तारकशी को आय का जरिया बनाने और इसे दुनिया के नक्शे पर चमकने का संकल्प लिया तो मैनपुरी की महिलाओं के लिए भी सफलता के द्वार खुल गए। तारकशी के कारोबार इसके प्रशिक्षण और इससे तैयार होने वाले उत्पादन किसी को भी आकर्षित कर लेते हैं। मैनपुरी की महिलाएं इस कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं और अपनी सफलता की कहानी खुद तैयार कर रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान इन महिला कारोबारियों ने साफ कहा कि यदि सरकार महिला उद्यमियों को और मदद दे ...