मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। मलपुर ग्राम पंचायत जनपद मैनपुरी के ब्लॉक सुल्तानगंज में आती है। पंचयात की स्थिति बुनियादी सुविधाओं की कमी और अधूरे विकास कार्यों की मार झेल रही है। ग्रामीण बताते हैं कि गांव की लगभग हर जरूरत किसी न किसी कमी के कारण प्रभावित हो रही है। आठ महीने से बजट न आने के कारण कई काम अधूरे पड़े हैं, जिनका असर सीधे ग्रामीणों के रोजमर्रा के जीवन पर दिख रहा है। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत न होना बड़ी परेशानी बन चुकी है। सरकार यदि विशेष मरम्मत बजट जारी करे और विभागीय निगरानी मजबूत की जाए तो यह समस्या जल्द समाप्त हो सकती है। स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव मलपुर की सबसे बड़ी चिंता है। गांव में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण लोगों को दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे गंभीर स्थितियों में जोखिम और ...