मैनपुरी, जून 25 -- ग्राम पंचायत मरहरी के ग्रामीणों ने वर्षों बाद उम्मीदों से भरे मन से वोट दिया था। पंचायत की आबादी लगभग 5 हजार है। यहां के 1800 मतदाताओं ने बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया, लेकिन नतीज कोई नहीं निकला। प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी उपेक्षा ने गांव को बदहाली की ओर धकेल दिया है। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार का कहना है कि यदि सरकार समय पर बजट दे तो पंचायत में समुचित विकास कराया जा सकता है। गांव में टंकी निर्माण अधूरा पड़ा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। चारों ओर गंदगी बिखरी है। जलभराव की विकराल समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी समस्याओं से निजात नहीं दिलाई जा रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई और निजात दिलाने की गुहार लगाई। ग्राम मरहरी में जल निगम द्वारा गांव में पानी की टंकी का नि...