मैनपुरी, जुलाई 10 -- धर्मस्थलों के आसपास आवारा जानवर, आवारा कुत्ते और बंदरों के झुंड अक्सर श्रद्धालुओं के सामने समस्या खड़ी कर देते हैं। विशेष रूप से बंदरों का झुंड श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुसीबत बन जाता है। बंदर अक्सर श्रद्धालुओं का सामान छीन कर भागते हैं। चश्मा, मोबाइल, प्रसाद की थैली, फल की थैली छीनकर बंदर भागते हैं तो श्रद्धालुओं में डर पैदा हो जाता है। आवारा कुत्तों के झुंड अक्सर प्रसाद तथा अन्य खाने पीने की वस्तुओं के चक्कर में श्रद्धालुओं पर हमला भी कर देते हैं। ऐसी कई घटनाएं पूर्व में सामने भी आई है। धर्म स्थलों के आसपास सुरक्षा के प्रबंधन तो होते हैं लेकिन कुत्ते, बंदर और आवारा जानवरों से सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते। हिन्दुस्तान के बोले संवाद के दौरान आवारा कुत्तों, बंदर और आवारा जानवरों से जुड़े सुरक्षा प्रबंधन पर श्रद्धालुओं न...