मैनपुरी, अगस्त 18 -- ब्योति कला ग्राम पंचायत, जो मैनपुरी के जागीर ब्लॉक में स्थित है, लगभग 5000 की आबादी समेटे हुए है। यहां के 2800 मतदाताओं ने विकास और बेहतर जीवन की उम्मीद में अपनी वोटिंग की। हालांकि, कई विकास योजनाएं शुरू तो हुईं, लेकिन बजट और संसाधनों की कमी ने कई परियोजनाओं को अधूरा छोड़ दिया है। जल आपूर्ति, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतें आज भी ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई हैं। इस पंचायत की ताकत इसकी जनता है, जो सरकारी सहायता के साथ अपने गांव को एक समृद्ध और खुशहाल स्थल बनाने की आकांक्षा रखती है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि अब यह जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की बनती है कि वे गांव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत ब्योति कला में पीने के पानी की समस्या बनी हुई ...