मैनपुरी, अक्टूबर 30 -- ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत बरासूरजपुर के ग्रामीण आज भी अधूरे विकास की मार झेल रहे हैं। सात हजार की आबादी वाला यह गांव सरकारी योजनाओं की घोषणा तो सुनता है, लेकिन नतीजे अब तक अधूरे हैं। जल जीवन मिशन, सड़क, रोशनी, सफाई, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं जैसे बुनियादी कार्य अधर में अटके हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में यहां के प्रधान ने बताया कि आठ माह से बजट न आने के कारण अधिकांश विकास कार्य ठप हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायतें करने के बावजूद विभाग और प्रशासन की चुप्पी से जनता परेशान है। लोग उम्मीद लगाए हैं कि सरकार जल्द बजट जारी कर विकास कार्यों को दोबारा गति दे, ताकि गांव को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। बरासूरजपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार ग्रामीणों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। पं...