मैनपुरी, अक्टूबर 23 -- जनपद के ब्लॉक कुरावली की ग्राम पंचायत बल्लमपुर आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। चार हजार की आबादी वाले इस गांव में विकास की शुरुआत तो हुई, पर बजट न मिलने से अधिकांश कार्य अधूरे पड़ गए हैं। बरसात और सर्दियों में बरात घर न होने से गरीब परिवार परेशान हैं, वहीं सड़क, जल निकासी और जलापूर्ति जैसी जरूरतें भी अधूरी हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भी सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान व जिम्मेदार विभाग उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी वोट लेने के बाद उनकी नहीं सुनते हैं। सरकार को धरातल पर आकर देखना होगा कि वह किन समस्याओं के बीच जी रहे हैं। सरकार जल्द बजट उपलब्ध कराकर अधूरे कार्य पूरे कराए जाएं, ताकि गांव में मूलभूत सुविध...