मैनपुरी, नवम्बर 10 -- ब्लॉक बेवर स्थित ग्राम पंचायत पूरनपुर की आबादी करीब आठ हजार है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी ने यहां के ग्रामीणों के जीवन को कठिन बना रखा है। वर्षों से श्मशान घाट, बरातघर और स्वास्थ्य केंद्र जैसी जरूरी व्यवस्थाओं का इंतजार जारी है। पंचायत में विकास कार्य शुरू हुए, कई सड़कें बनीं, पंचायत भवन का निर्माण भी हुआ, पर बजट रुकने और विभागीय उदासीनता के कारण कई कार्य अधूरे हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन की लाइनें खुली पड़ी हैं, हैंडपंप दुरुस्त नहीं है। ग्रामीण बार-बार शिकायतों के बाद भी समाधान न मिलने से आहत हैं। उनका कहना है कि बस शासन-प्रशासन थोड़ी गंभीरता दिखा दे, तो पूरनपुर राहत की सांस ले सकता है। पूरनपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की शुरुआत तो समय-समय पर हुई है, लेकिन अध...