मैनपुरी, जनवरी 11 -- कुरावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरौली में विकास योजनाएं कागजों से निकलकर धरातल तक पूरी तरह नहीं पहुंच सकी हैं। जल जीवन मिशन के तहत शुरू हुए कार्यों ने जहां पेयजल की उम्मीद जगाई, वहीं अधूरे निर्माण और टूटी सड़कों ने यहां के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी। स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान, बरात घर और श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। जलभराव, हाई टेंशन लाइन और सफाई व्यवस्था जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन इन समस्याओं के समाधान की रफ्तार बेहद धीमी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी के तहत आयोजित संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि योजनाओं की निगरानी व समयबद्ध क्रियान्वयन नहीं हो सका। यदि सरकार और प्रशासन समय रहते प्रयास करें, जिम्मेदार विभागों की जवाबदेही तय...