मैनपुरी, मई 21 -- पहलगाम की घटना होने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया। सीमा पर युद्ध जैसे हालात भी पैदा हो गए। लेकिन सीज फायर हुआ तो पाकिस्तान को भारत के हमले से बचने का मौका मिल गया। यह सीज फायर क्यों हुआ। किन शर्तों पर हुआ। इस पर चर्चा नीति निर्धारकों को करनी है। लेकिन आम आदमी के मन में अभी भी पाकिस्तान और उसके द्वारा पाले जा रहे आतंकवादियों के मन में गुस्सा भरा हुआ है। इस घटनाक्रम में विशेष रूप से आधी आबादी ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में खड़ी हुई थी। आधी आबादी अभी भी यही चाहती है कि पाकिस्तान यदि फिर से इस तरह की जुर्रत करें तो उसे हमेशा के लिए सबक सिखा दिया जाए। ताकि फिर से महिलाओं का सिंदूर न उजड़े। ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत न पड़े। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में महिलाओं ने कहा कि महिलाएं चाहते हैं कि जो जमीन भारत का हिस्...