मैनपुरी, अगस्त 27 -- मैनपुरी। जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत परिगवां की आबादी लगभग 2200 और मतदाता संख्या 1600 है। ग्रामीणों ने वोट विकास कार्यों को ध्यान में रखकर डाले थे और उम्मीद की थी कि सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलेंगी। पंचायत में कई काम तेजी से शुरू भी हुए, लेकिन कई अधूरे रह गए हैं। अधूरी जल जीवन मिशन योजना, टूटी सड़कें, खराब हैंडपंप, सफाई व्यवस्था, खेल का मैदान, बरात घर और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं। वहीं युवाओं के लिए लाइब्रेरी और बच्चों के लिए पार्क का अभाव विकास की कमी को उजागर करता है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार बजट और संसाधन उपलब्ध कराए तो ये अधूरे कार्य पूरे होकर पंचायत का चेहरा बदल सकता है। प रिगवां ग्राम पंचायत में विकास की तस्वीर अधूरी दिखाई देती है। जल ज...