मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। परतापुर ग्राम पंचायत मैनपुरी के बेवर ब्लॉक की सबसे पुरानी और घनी आबादी वाली पंचायतों में से एक है। करीब 3500 की आबादी वाला यह गांव विकास की राह में बार-बार ठोकरें खा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि शासन की कई योजनाएं कागजों में तो पहुंचीं, पर धरातल पर उनके परिणाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। जल जीवन मिशन इसका सबसे बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया। पानी की टंकी दो साल पहले शुरू हुई, पर आज तक अधूरी पड़ी है। पाइपलाइन डालने के नाम पर पंचायत की कई सीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों को तोड़ दिया गया, लेकिन दोबारा बनाने का काम आधा-अधूरा ही रह गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार इस योजना की निगरानी मजबूत करे और बजट जारी करके लंबित कार्य पूरा कराए, तो पेयजल समस्या से बड़ी राहत मिल सकती है। परतापुर में अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त श्मशान स...