मैनपुरी, सितम्बर 1 -- ब्लॉक जागीर के ग्राम पंचायत चंद्रपुर की कुल आबादी करीब 4 हजार है, जिसमें दो हजार मतदाता हैं। ग्राम प्रधान के प्रयासों से कई विकास कार्य जरूर हुए हैं, मगर अधूरे काम और मूलभूत सुविधाओं की कमी अब भी ग्रामीणों के सामने बड़ी चुनौती बने हुए हैं। पेयजल, सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कें, प्रकाश व्यवस्था, श्मशान की अनुपलब्धता और बरातघर जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी न होने से लोगों में नाराजगी है। बच्चों के लिए खेल मैदान व लाइब्रेरी न होना भी प्रतिभाओं के सामने अवरोध है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों न कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत बनी लाइनें भी अधूरी पड़ी हैं और बारिश के समय जलभराव से हालात बिगड़ जाते हैं। लोगों की मांग है कि शासन-प्रशासन जल्द से जल्द बजट जारी कर अधूरे कार्य पूरे कराए, ताकि गांव का विकास धरातल पर उतर सके...