मैनपुरी, नवम्बर 14 -- सुल्तानगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाका आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। विकास के नाम पर कुछ प्रयास अवश्य शुरू किए गए, परंतु अधूरे कार्यों और अव्यवस्थित योजनाओं ने गांव की स्थिति को और बदतर बना दिया है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बरातघर, श्मशान घाट, स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, खेल मैदान और पर्याप्त सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था तक ठीक से उपलब्ध नहीं है, जिससे ग्रामीणों को दैनिक जीवन में गंभीर परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण की उम्मीद है कि अगर सरकार हस्तक्षेप करे तो गांव को राहत मिल सकती है। नाका ग्राम पंचायत की स्थिति दर्शाती है कि आधारभूत सुविधाएं अभी भी यहां की प्राथमिक आवश्यकता बन...