मैनपुरी, अगस्त 19 -- चोरों और बदमाशों ने नवीगंज के ग्रामीण इलाकों में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। नगला सुदामा जैसे गांव के लोग तो बदमाशों के खौफ के चलते रातभर पहरा देते हैं। डर इस कदर है कि लोगों ने घरों के बाहर चबूतरो पर सोना छोड़ दिया है। लोग रात में परिवार के साथ छतों पर रात बिता रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के उड़ने की बात सामने आने के बाद दहशत और बढ़ गई है। इस इलाके में पशु चोरों का आतंक पहले से है और अब बदमाशों के आने की अफवाह ने डर और पैदा कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त इस इलाके में बिल्कुल नहीं होती। यही वजह है कि शाम होते ही लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि घटना होने से पहले ही पुलिस सुरक्षा का इंतजाम हो जाए तो ग्रामी...